भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में नव नामांकित सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) विद्यार्थियों के कक्षा की शुरूआत 28 जुलाई से होगी। पहले कक्षा की शुरुआत बिहार के विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित सिंह करेंगे। वे विद्यार्थियों से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। इसके लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए शुक्रवार को सूचना जारी की है। सूचना में कहा गया है कि सभी नव नामांकित विद्यार्थी एवं ऐसे शिक्षक जो प्रथम सेमेस्टर की कक्षा लेते हैं। उन्हें तय तिथि को कॉलेज के ऑटोकैड बिल्डिंग में 11.00 बजे उपस्थित होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...