भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में बीटेक सत्र : 2025-29 के नव नामांकित विद्यार्थियों का सोमवार को स्वागत किया गया। इसके लिए प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ. निर्मल कुमार मौजूद थे। उन्होंने प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग, एक इंजीनियर के गुण और सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों जैसे विविध विषयों पर चर्चा की गई। सत्र की शुरुआत प्रो. शशांक शेखर के स्वागत भाषण से हुई। बड़ी संख्या में छात्रों और संकाय सदस्यों ने इस व्याख्यान में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...