भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में सोमवार को गणित दिवस के मौके पर बच्चों के लिए सम्मान कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर जिले के वर्ग छह से 12 तक के ऐसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने गणित में अव्वल स्थान प्राप्त किया। ऐसे 70 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पटना के ज्ञान भवन में सम्मानित किया गया, जबकि अन्य सभी छात्रों को बीसीई में पुरस्कृत किया गया। कॉलेज में तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः 800, 700 एवं 600 रूपये नकद राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राज किशोर मूलचंद तुगनायत ने विद्यार्थियों एवं अभिवावकों को संबोधित करते हुए गणित विषय के महत...