भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद उड़ान : 4.0 का गुरुवार को समापन होगा। इस मौके पर चार दिनों में आयोजित हुई क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स सहित अन्य इनडोर और आउटडोर प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्य प्रो. राजू मूलचंद तुगनायत ने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियां शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का विकास करते हैं। इस कारण प्रतियोगिता कराई गई है। उन्होंने कहा कि हर साल खेल कैलेंडर बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा, ताकि परिसर का माहौल भी सकारात्मक और सहयोगात्मक बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...