भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) परिसर को सुंदर बनाने और कई निर्माण करने को लेकर एक्शन प्लान तैयार हुआ है। इसके तहत परिसर को बाउंड्री से सुरक्षित करते हुए सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। इसके लिए 15 नवंबर को परिसर स्थित अवैध तरीके से रह रहे एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियों पर बुलडोजर चलेगा। इसके लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से अवैध तरीके से रह रहे लोगों को 14 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि वे अपने सामानों को हटा लें, अन्यथा उनकी कोई जिम्मेवारी नहीं होगी। दरअसल, परिसर में अवैध तरीके रहने वाले लोग कॉलेज के ही विभिन्न भागों में दैनिक भत्ते पर काम करने वाले लोग हैं। जिन्होंने काम करते हुए कॉलेज परिसर में पुरुष हॉस्टल की तरफ अपना आवासन बना लिया है। वे लोग कई वर्षों से वहां रह रहे...