भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है। कॉलेज के प्रशासनिक भवन सहित निचले तल के सभी कार्यालय, कक्षा, प्राचार्य कक्ष, लैब सहित अन्य कमरों में पानी आ गया है। हॉस्टलों में पानी आने के कारण उसे बंद करने का आदेश कॉलेज प्रशासन ने दे दिया है। शुक्रवार को काफी संख्या में हॉस्टल के विद्यार्थियों ने बाहर कमरा शिफ्ट कर लिया है। कॉलेज में करीब एक हजार विद्यार्थी हैं। कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसको लेकर ऑनलाइन कक्षा शुरू कराने का आदेश दिया है। जिसे शुक्रवार से लागू कर दिया गया है। कॉलेज भवन में पानी के कारण प्रवेश पूरी तरह बंद हो गया है। कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि गुरुवार को ही कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लेकर हॉस्टल खाली करा...