भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीसीई यानी भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने सरकार से इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थाई सुरक्षा की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ई. अंशु सिंह, रिटायर्ड एयर कोमोडोर अजीत सहाय, ई. जयकांत सिंह, ई. दिवाकर सिंह, ई. सिद्धेश कुमार, ई. अंबुज पाठक, ई. सच्चिदानंद साह, ई. मनोज कुमार प्रमुख हैं। इनका कहना है कि भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज बीते साढ़े आठ दशक से विश्वस्तरीय इंजीनियर गढ़ रहा है, बल्कि इसके परिसर में राष्ट्रीय स्तर का ट्रिपल आईटी का संचालन भी हो रहा है। यहां पर देश-विदेश के बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए रहते हैं। बावजूद सुरक्षा व्यवस्था की बदइंतजामी के कारण ये दोनों संस्थान बनाम हो रहे हैं। इन लोगों ने पीएम व सीएम ...