रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआई) प्लैटिनम की ओर से सोमवार को 'पावर वन टू वन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेन रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यवसायिक विकास और नेटवर्किंग के महत्व को रेखांकित करना था। इस दौरान विशेष सत्र के माध्यम से इंटीरियर डिजाइन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं, जिसमें बताया गया कि सही कार्य प्रक्रिया, डिजाइन प्लानिंग और सटीक प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन के जरिए किस प्रकार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीआई के मेंटर किशोर मंत्री ने की। बीसीआई प्लैटिनम के अध्यक्ष राजेश कुमार, जूली कुमारी, रोहन साहा, अमर बाजोरिया, अजय कुमार, रमेश कुमार, धीरज ग्रोवर और शिव कुमार सिंह सहित बीसीआई...