वाराणसी, दिसम्बर 11 -- हाईकोर्ट -बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के संभावित प्रत्याशी ने नवंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच चुनाव पर रोक लगाने को दी थी चुनौती -बार एसोसिएशन को चुनाव की इजाजत, लेकिन यूपी बार कौंसिल चुनाव के चुनाव से 10 दिन का अंतर रखने का निर्देश प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के पास अधिवक्ता अधिनियम के तहत यूपी बार कौंसिल को सामान्य निर्देश देने का अधिकार है लेकिन उसे जिला बार एसोसिएशनों के चुनावों को सीधे नियंत्रित या विनियमित करने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यूपी बार कौंसिल के पास भी अपने निर्देशों का पालन करने के लिए जिला बार एसोसिएशनों पर वैधानिक अधिकार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि जिला बार एसोसिएशनों के चुनाव अपने बाईलॉज से शासित होते हैं। इन परि...