वाराणसी, मई 6 -- वाराणसी, संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के पूर्व को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी से मिलकर उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ने वाले श्रीनाथ त्रिपाठी पर मनमाने ढंग से कार्रवाई हुई है। कांग्रेस इसका विरोध करती है। इस लड़ाई में वह और उनकी पार्टी अधिवक्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव के साथ कचहरी पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अधिवक्ताओं के हित में कोई काम नहीं किया है। इस दौरान बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने कहा कि अब इस लड़ाई को अधिवक्ता समाज के साथ राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है। इस मौके पर डीएन यादव, अनिल राय, विनीत सिंह, कमलेश यादव, कांग्रेस...