पटना, फरवरी 27 -- बीसीआई का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन बनेगा इसका फैसला आगामी दो मार्च को होगा। देशभर के वकीलों की निगाह इस चुनाव पर है। पिछले छह बार से अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले मनन कुमार मिश्रा फिर से अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर तमिलनाडु के अधिवक्ता एस. प्रभाकरण पिछले तीन बार से काबिज हैं। जानकारी के मुताबिक, सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी की देखरेख में 28 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन पत्र वापस लेने के लिए एक मार्च की तिथि निर्धारित है। देश के कई राज्यों के बार काउंसिल के सदस्य इस बार पूरी तैयारी से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। वर्तमान अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा भी सातवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित होने के लिए चुनावी मैदान...