बक्सर, जुलाई 4 -- गहमागहमी बैठक में सभी सदस्यों ने बारी -बारी से अपनी समस्याएं रखीं हरपुर-जयपुर के वार्ड नम्बर एक में जलजमाव का मुद्दा उठाया फोटो संख्या-19, कैप्सन- शुक्रवार को इटाढ़ी प्रखंड सभागार मे 20 सूत्री की बैठक में शामिल अधिकारी व सदस्य। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विजय कुशवाहा व संचालन बीडीओ सह सचिव किरन कुमारी ने किया। बैठक में बीडीओ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, पूर्व की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे अधिकांश समस्या का निराकरण हो गया है। जबकि, शेष बचे मुद्दों पर कार्य हो रहा है। बैठक में सभी सदस्यों ने बारी -बारी से अपनी समस्याएं रखीं। विधायक प्रतिनिधि कमल...