बक्सर, मई 14 -- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद द्वारा शहर में सैकड़ों नाली, गली और रोड का निर्माण किया जा रहा है। नगरवासियों को कहना है कि गुणवत्तपूर्ण कार्य नहीं होने से सड़कों में दरार और नालियों का टूटना आम बात हो गया है। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। बीस सूत्री सदस्य नथुनी खरवार इस मुद्दे को आगामी 16 मई को जिले में होनेवाली बीस सूत्री की बैठक में उठाएंगे। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सरकारी राशि का दुरूपयोग नहीं होने दिया जाएगा। इनका कहना था कि नप ने कई पीसीसी रोड, नाली और गली का निर्माण कराया है। जहां प्राक्कलन का बोर्ड तक नहीं लगा है। जहां रिहायशी इलाका नहीं है, वहां भी रोड बना दिया गया है। निर्माण के बाद ही रोड में दरार आना शुरू हो गया है। समाचारों के माध्यम से भी शहर में हो रहे अनियमिततापूर्ण कार्यों को उजागर किया...