आरा, मई 20 -- पीरो, संवाद सूत्र। बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक पीरो में प्रखंड अध्यक्ष अक्षयलाल चैधरी की अध्यक्षता में हुई। संचालन समिति के सचिव और बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने किया। बीडीओ ने चल रही विकास योजनाओं का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया और समिति के सदस्यों की ओर से उठाये गये सवाल के आलोक में सही कदम उठाने का भरोसा जताया। बैठक में बीस सूत्री के उपाध्यक्ष रोहित वर्मा, प्रखंड प्रमुख रूनी खातून, वार्ड सदस्य गुलजारो देवी, नथुनी पंडित, अवध कुशवाहा, सोनू पाण्डेय, चंद्रभूषण ठाकुर, गिरजानंद यादव, श्रीनिवास साह ने कई मामलों को गंभीरता से उठाया। प्रखंड स्तरीय विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों को सदस्यों को बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...