हरिद्वार, अप्रैल 29 -- हरिद्वार। गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम, हिमालय डिपो गली में बीसवें गुरु की पुण्य स्मृति में आयोजित महोत्सव संपन्न हुआ। महोत्सव की शुरुआत आश्रम से बिरला घाट तक निकली एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भक्तिभाव से भाग लिया। आश्रम में बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास आचार्य रविशंकर भक्तों को ज्ञान और भक्ति की अमृत वर्षा से सराबोर करेंगे। यह महोत्सव गुरु के जीवन और शिक्षाओं के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करने और आध्यात्मिक चिंतन को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। भक्तों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान महंत विष्णु दास महाराज, महंत चित विलाशनंद, प्रेमदास, महंत दुर्गा दास, प्रहलाद दास, सूरज दास, प्रमोद दास, नीलम मालिक, कपिल अरोड़ा आदि...