पीलीभीत, जनवरी 24 -- बीसलपुर/बरखेड़ा। बीसलपुर से बरखेड़ा होकर उतराखंड के हल्द्धानी के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को आने जाने में राहत मिलेगी। बीसलपुर में विधायक विवेक वर्मा ने बस सेवा का हरी झंड़ी दिखाई। इसके बाद बस बरखेड़ा पहुंची तो यहां पर विधायक प्रवक्तानंद ने बस को सार्थक बताते हुए क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोगी बताते हुए हरी झंड़ी दिखाई। बीसलपुर से चलकर बरखेड़ा, पीलीभीत, जहानाबाद होते हुए रिछा, बहेड़ी से हल्द्वानी तक चलने वाली बस के शुभारंभ अवसर पर बरखेड़ा चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल समेत बरखेड़ा में पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता, अमित कुशवाहा, प्यारेलाल कश्यप, अमित गंगवार, चन्द्रपाल दिवाकर, सभासद राजेश भोजवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...