पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पूरनपुर। बीसलपुर से मेहमानी में आए युवक में जांच के बाद मलेरिया की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट के बाद युवक को दवा देकर घर भेज दिया गया है। इसको लेकर अभी तक यहां पर मलेरिया ग्रसित मरीजों की संख्या बढकर 14 हो गई है। बारिश और बाढ के बाद मच्छरों का प्रकोप भी बढ रहा है। ऐसे में लोग मलेरिया की चपेट में भी आने लगे है। सीएचसी में अभी तक इस बीमारी से ग्रसितत मरीजों की संख्या 13 थी। गत मंगलवार को एक युवक कई दिनों से बुखार से पीडित था। ओपीडी में आने के बाद युवक की मलेरिया की जांच कराई गई। जांच में उसमें मलेरिया की पुष्टि हुई। इसपर पूरी जानकारी करने के बाद युवक को दवा देकर घर भेज दिया गया। सात दिन बाद फिर से जांच के लिए बुलाया गया है। युवक बीसलपुर क्षेत्र के गांव टांडा श्रीराम गांव का बताया जा रहा है। इससे पहले भी यहां पर शाहजह...