पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- बीसलपुर। पीलीभीत की बीसलपुर सहकारी चीनी मिल में लगातार हो रहे ब्रेक डाउन और तकनीकी रूप से मरम्मत पर सही से ध्यान न दिए जाने के आरोपों के बाद दो अधिकारियो को निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण में बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए एमडी से शिकायत की थी। शासन से जारी आदेशों के बाद निलंबित अधिकारियों को रिलीव कर दिया गया है। पिछले दिनों 15 दिसंबर और इससे पहले भी कई बार चीनी मिल बार-बार रुककर चली थीं। कई बार मरम्मत कार्य में लगे घंटों के समय की वजह से गन्ना लेकर आए किसानों को सर्दी में परेशानियां हुई। बताया गया है कि पिछले दिनों क्रिस्टलाइजर फट गया था और बैगास खत्म होने पर भी मिल में दिक्कतें आई थीं। इस पर किसानों ने विरोध भी जताया और शिकायत विधायक विवेक वर्मा से की थी। किस...