पीलीभीत, अगस्त 20 -- श्री वैश्य अग्रवाल सभा समिति का चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में कराया गया। चुनाव में वीरेंद्र कुमार लोहिया अध्यक्ष व अनुपम मिततल प्रबंधक के पद पर विजयी रहे। बीसलपुर अग्रवाल सभा भवन में श्री वैश्य अग्रवाल सभा समिति का चुनाव कराया गया। अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र कुमार लोहिया को 167, राजेश अग्रवाल को 146 वोट मिले। मंत्री पद के लिए अमित अग्रवाल को 198, प्रियंक अग्रवाल को 116 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर रितेश अग्रवाल को 157, मनोज गोयल को 156 वोट मिले। प्रबंधक पद पर अनुमत मित्तल को 194, विनोद कुमार को 119 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर मयंक अग्रवाल को 160, राहुल अग्रवाल को 154 मत मिले। आडीटर पद के लिए कराए गए मतदान में आशीष अग्रवाल को 157, प्रांकुर गर्ग को 105, अनमोल मित्तल को 151 मत मिले। विजयी पदाधिकारियों का अग्रवाल समाज के लोगों ...