पीलीभीत, मई 11 -- बीसलपुर, संवाददाता तहसील क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पहला हादसा जसोली के पास हुआ जबकि दूसरा हादसा दियोरियाकला के क्षेत्र में हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खेत से लौट रहे युवक के साथ हादसा गांव जसोली दिवाली में कार से कुचलकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। गांव जसोली दिवाली निवासी जयवीर पुत्र चुन्नीलाल 35 रात्रि 10.30 बजे अपने खेत से घर लौट रहा था। तभी तेज गति से आ रही कार ने उसे कुचल दिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया। सड़क हाद...