पीलीभीत, मई 8 -- बीसलपुर संवाददाता शाहजहांपुर की ओर से आ रही ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद ट्रेन काफी देर तक मौके पर खड़ी रही। जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। बीसलपुर में शाहजहांपुर की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन जैसे ही गांव कासिमपुर के निकट पहुंची वैसे ही ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद चालक ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...