पीलीभीत, फरवरी 19 -- बीसलपुर रामलीला मार्ग पर रेलवे क्रांसिंग के निकट एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन कर चपेट में आ गई। इससे उसका एक पैर कट गया। बुरी तरह से घायल युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मोहल्ला दुर्गाप्रसाद की संतनगर कालोनी निवासी सतीश कुमार राठौर की 25 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी देवी सुबह लगभग 8 बजे घर से निकली थी। बीसलपुर गजरौला मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट ट्रेन आते समय रेल पटरी पर पहुंच गई। वहां ट्रेन की चपेट में आकर युवती का पैर कट गया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। घायल युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ...