पीलीभीत, सितम्बर 6 -- बीसलपुर। बीसलपुर में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है। कई गांव में ग्रामीणों के घरों में पानी भरा हुआ है। वही एक दर्जन से अधिक गांव का आवागमन बंद पड़ा हुआ है। बरेली मार्ग व पीलीभीत मार्ग पर छोटे वाहनों को बंद कर दिया गया है। पूरे दिन प्रशासन बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए गांव की ओर जाता दिखाई दिया। विधायक विवेक वर्मा ने एसडीएम नागेंद्र पांडे के साथ लंच पैकेट वितरित किए। बीसलपुर में बाढ़ का कहर कभी भी जारी है। हालांकि शहर की कालोनियों से पानी निकल गया है तो वहीं एक दर्जन से अधिक गांव को जाने आने का रास्ता पानी के कारण बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों के सामने खाने पीने की सामग्री को बाजार से लाना बहुत मुश्किल हो रहा है। कई गांव के लोग पैदल ही पानी से गुजरकर बाजार में खरीदारी करने आ रहे हैं। बरेली मार्ग पर अभी भी पानी भरा हुआ है...