पीलीभीत, फरवरी 16 -- तहसील सभागार में एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आ आयोजन किया गया। एसडीएम ने क्षेत्र से आये पीड़ितों की गंभीरता पूर्वक शिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 24 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। बचीं 20 शिकायतों को निस्तारण किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित न्याय की गुहार लगाकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में आता है। पीड़ित को हर संभव न्याय मिलना चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार कर्मसिंह, सीओ प्रतीक दहिया के अलावा कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...