पीलीभीत, जून 22 -- तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएमने क्षेत्र से आए पीड़ितों की शिकायतें सुनी ।संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण किए जाने की निर्देश दिए। बीसलपुर तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया लेकिन जिला मुख्यालय पर कमिश्नर के आने के कारण डीएम ,एसपी नहीं आ सके डीएम, एसपी के आने की सुबह से ही फरियादी इंतजार कर रहे थे। एसडीएम नागेंद्र कुमार पांडे ने क्षेत्र से आए पीड़ितों की शिकायतें सुनी। शिकायतों के निस्तारण किए लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए ।संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर प्रतीक दहिया, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...