पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत/बीसलपुर, हिटी गेहूं खरीद में तेजी को लेकर शासन से जिला प्रशासन स्तर तक बरती जा रही सतर्कता के बीच एसडीएम नागेंद्र पांडेय की अगुवाई में टीम ने गेहूं आढ़तों पर छापा मारा। यहां निर्धारित क्षमता के टेस्ट बांट उपलब्ध नहीं मिले। साथ ही ट्रेडर्स की चौहद्दी के बाहर काफी मात्रा में गेहूं रखा मिला। कमियां मिलने पर दो आढ़तों को नोटिस देकर प्रशासनिक टीम ने जवाब-तलब किया है। गेहूं खरीद की पिछली संकलन रिपोर्ट को मजबूत करने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर तहसीलों तक में विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया है। इसी क्रम में बीस फीसद से ऊपर हो चुकी जिले में गेहूं की खरीद के बाद सोमवार को एसडीएम नागेंद्र पांडेय, डीएफएमओ विजय कुमार ने मंडी सचिव नाजित और बांट माप विभाग की टीम को लेकर बीसलपुर की जय श्रीराम ट्रेडर्स पर औचक चेक...