पीलीभीत, अगस्त 19 -- बीसलपुर। बीसलपुर बरेली हाईवे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनांक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोबल पतीपुरा निवासी हेमराज कश्यप पुत्र जागन लाल 45 बीते रविवार की रात करीब 8 बजे बाइक से किसी काम से बीसलपुर जा रहा था। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। वैसे ही तेजगति से आ रहे वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हेमराज सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक हेमराज की पत्नी राजेश्वरी बेसुध हैं, जब...