पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनांक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोनों परिवारों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के पतीपुरा निवासी अरविंदपाल पुत्र ईश्वरी प्रसाद 35 तथा सेवाराम वर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद 30 दोनों दोस्त हैं। अरविंदपाल का मोटर खराब हो गया था। तभी उसने अपने दोस्त सेवाराम को फोन कर कहा कि चलो बीसलपुर से मोटर का तार लेकर वापस आते हैं। अरविंदपाल अपनी बाइक लेकर बीते शनिवार की रात्रि घर से मोटर के लिए तार लेने के लिए बीसलपुर गए हुए थे। बरेली मार्ग पर गांव गोबल के निकट एक पेट्रोल पंप के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई...