पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर तेजगति से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक रोड के किनारे खाई में पलट गया। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ। बीसलपुर बरेली मार्ग पर बरेली की ओर से ट्रक आ रहा था। तभी तेजगति से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में गांव मोहम्मदपुर भजा के निकट ट्रक रोड के किनारे खाई में पलट गया। ट्रक चालक व एक अन्य वाल वाल बच गए। गनीमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। हालांकि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...