पीलीभीत, मई 8 -- बीसलपुर। संवाददाता बीसलपुर बरेली मार्ग परआमने-सामने से बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूला के रहने वाले गौरीश सक्सेना अपनी पत्नी कुसुम सक्सेना के साथ बीसलपुर से बाजार से सामान की खरीदारी करके वापस लौट रहा था। तभी उसकी बाइक भड़रिया मोड़ के निकट सामने से आ रही शाहजहांपुर निवासी गोविंद एवं राहुल की बाइक से टकरा गई।दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें गौरीश को बेहद चोट आई है। घटना की सूचना पाते ही बीसलपुर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नगर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से गौरीश को उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों बाइक...