पीलीभीत, सितम्बर 7 -- बारिश और बाढ़ से जूझ चुके शहर के बाद देवहा का पानी अब धीरे धीरे कम होने लगा है। ऐसे में बड़े वाहनों के बाद अब बाइक और कार भी रूट पर हल्के जलभराव के बीच आना जाना शुरू हो गए हैं। इसी तरह से पीलीभीत से बीसलपुर के मध्य भी हाइवे पर वाहनो की आवाजाही शुरू करा दी गई है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरता जा रहा है। पिछले काफी दिनों से बाढ़ से जूझ रहे बीसलपुर की प्रमुख सड़कों बीसलपुर पीलीभीत हाईवे और बीसलपुर बरेली मार्ग पर आना जाना शुरू हो गया। यहां रौनक लौट आई। हालांकि मार्गों के किनारे पर स्थित खेतों में पानी भरा हुआ है। इससे फसलों को लेकर नुकसान होने का पूरा अंदेशा है। बताया गया है कि पिछले करीब चार से पांच दिनों बाद बीसलपुर के प्रमुख मार्गों पर रौनक दिखी है। जिससे लोग खुश हैं। जूझने के बाद आखिरकार जनजीवन पटरी पर आन...