पीलीभीत, अगस्त 2 -- बीसलपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम को चुनौती देने के लिए दाखिल की गई याचिका सुनवाई के बाद अपर जिला जज विजय कुमार डूंगराकोटि ने खारिज कर दी। बता दें कि 11 मई 2023 को नगर पालिका परिषद का मतदान और 13 मई 2023 को मतगणना हुई थी। चुनाव परिणाम के अनुसार शशि जायसवाल को पालिका अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया था। चुनाव में पराजित हुईं मीतू जायसवाल ने मतगणना प्रक्रिया के विरुद्ध याचिका दाखिल कर मतगणना प्रक्रिया को दोष पूर्ण बताते हुए चुनाव रद्द करने की याचना की। न्यायालय में शशि जायसवाल की ओर से अधिवक्ता आलोक कुमार नगायच ने बहस की। जबकि याची मीतू जायसवाल कि ओर से मोहनवीर सिंह एडवोकेट ने पैरवी की। न्यायालय ने पत्रावली का अवलोकन करने और दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद याचिका को वाद का कारण न मानते हुए याचिका खारिज कर ...