बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता राष्टीय मार्ग-730 बी (बरेली-भुता-बीसलपुर) मार्ग स्थित देवहा नदी पुल पर मरम्मत कार्य आज मंगलवार से शुरू होगा। इसलिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी। ऐसे में यात्रियों पर किराये का बोझ बढ़ जाएगा। 30 से 35 रुपये अतिरिक्त किराया पड़ेगा। 15 दिसंबर तक मरम्मत कार्य होगा। राष्ट्री मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने बताया, (बरेली- भुता-बीसलपुर) मार्ग एनएच-730-बी देवहा नदी पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे ठीक कराने को सड़क यातायात बंद रहेगा। वाहनों के संचालन को रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एवं क्षेत्रीय पुलिय से यातायात व्यवस्था बनाए जाने में सहयोग मांगा गया है। 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक नदी पुल पर मरम्मत कार्य होगा। - रूट डायवर्जन की यह रहेगी व्...