पीलीभीत, अप्रैल 29 -- बीसलपुर। संवाददाता डिग्री कालेज में अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के समापन पर बृक्षारोपण किया गया। अम्बेडकर के जीवन चरित्र से जुड़े यादगार कार्यों को याद किया गया। डिग्री कालेज में अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के समापन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में डॉ. अम्बेडकर की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ एवं एनएसएस तीनों यूनिट के स्वयंसेवी एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार, डॉ.विचित्र, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. जगदम्बा कुमार आदि ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...