बरेली, अप्रैल 6 -- बीसलपुर चौराहे की पुलिया का निर्माण की कवायद तेज हो गई हैं। पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने का काम शुरू हो गया है। शनिवार लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन और पार्षद प्रतिनिधि ने नगरायुक्त से बातचीत की है। नौ वार्डों की जलभराव की समस्या का समाधान निकालने पर चर्चा की है। एक साल से अधिक समय से करीब तीन लाख की आबादी बीसलपुर चौराहे के पास पुलिया का निर्माण अधर में अटकने के कारण जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। इसको लेकर कई बार प्रयास हुए लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने धरना भी दिया था। शनिवार को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन भारत सिंह और क्षेत्रीय पार्षद पूनम राठौर के प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर ने नगरायुक्त से मुलाकात की है। नगरायुक्त ने एक्सईएन को एक सप्ताह के अंदर पुलिया का एस्टीमेट और एनओसी द...