पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। बीसलपुर के रसयाखानपुर गांव में संदिग्ध बुखार कहर बनकर टूट रहा है। गुरुवार को गांव में एक और महिला की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। एक सप्ताह में संदिग्ध बुखार से मरने वालों का आंकड़ा आठ पर पहुंच गया है। गांव में करीब 200 लोग संदिग्ध डेंगू बुखार की चपेट में हैं। मरीज की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर परिवार वालों से पूछताछ की। 2 अक्टूबर को नवजात समेत 4 लोगों की मौत बुखार से हो चुकी है। इसके अलावा 7 अक्टूबर को तीन अन्य लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हुई थी। बीसलपुर में गांव रसयाखानपुर के अहमुद्दीन ने बताया कि उनकी 45 वर्षीय पत्नी परवीन बेगम को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। पीलीभीत में दवाई लेने के बाद उन्हें राहत नहीं मिली। तो बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को उपचार के दौरान ...