पीलीभीत, मई 21 -- मोहल्ल पटेल नगर निवासी आईएएस सूर्यप्रताप गंगवार को बिहार के कैमूर में मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। मोहल्ला पटेल नगर निवासी पूर्व राजस्व निरीक्षक बाबूराम गंगवार के पुत्र आईएएस सूर्यप्रताप गंगवार बिहार की एक तहसील में बतौर उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। अब उन्हें कैमूर का सीडीओ बनाया गया है। उनकी पत्नी कल्पना रावत ने भी हाल ही में आईएएस की परीक्षा पास की थी। सूर्य प्रताप गंगवार को सीडीओ बनाये जाने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...