पीलीभीत, नवम्बर 25 -- बीसलपुर। सोशल मीडिया से हरियाणा के एक युवक ने किशोरी से बातचीत शुरू की और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। किशोरी घर से 5 हजार रुपये प्रेमी के घर हरियाणा पहुंच गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। युवक को जेल भेज दिया गया है। बीसलपुर के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी की फेसबुक पर हरियाणा के सोनू पुत्र हरी सिंह से बातचीत और सोनू तीन बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी का निधन हो चुका है। उसने बातों बातों में किशोरी को फंसा लिया और हरियाणा के रोहत आने को कहा। जिस पर किशोरी अपने घर से पांच हजार रुपये लेकर प्रेमी के पास पहुंच गई। किशोरी के पिता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती को तीन दिन पूर्व बरामद कर लिया था। जबकि आरोपी सोनू को बिलसण्डा तिराहे से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हि...