पीलीभीत, अप्रैल 26 -- बीसलपुर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में यूपी टाप में जगह हासिल कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन कर दिया है। बीसलपुर हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाए हुए है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बीसलपुर के छात्रों का दबदबा बना रहा। शुक्रवार को जैसे ही रिजल्ट घोषित किया गया वैसे ही रिजल्ट को देखने के लिए छात्र छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के बच्चों का दबदबा कायम रहा। स्कूल के अधिकांश बच्चों ने टापटेन सूची में जगह बनाई। वालाजी गर्ल्स इंटर कालेज बीसलपुर की कक्षा 10 की छात्रा सुहानी ने 94.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं...