मुजफ्फरनगर, जुलाई 7 -- यूपी के मुजफ्फरनगर के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक गले में पोस्टर लटकाए कलक्ट्रेट पहुंचा। उसे देख सब हैरान रह गए। पोस्टर में एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। उसने एक ज्ञापन देकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को सौंपा है। उसने बताया कि वह बहुत गरीब है और अपनी पत्नी से परेशान है। मोहल्ला गांधीनगर निवासी सुमित सैनी की शादी एक जुलाई 2024 कूकडा निवासी एक युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के दूसरे दिन ही उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। उसने बताया कि उसकी शादी उसकी बगैर मर्जी के हुई है। पिछले छह महीने से वह अपने मायके में रह रही है। उसे लाने का प्रयास किया तो उसने आने से इंकार कर दिया है। उसके घर पर रहते हुए उसने उसके साथ मारपीट कर गला दबान...