हिन्दुस्तान संवाद, नवम्बर 2 -- यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में शनिवार देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद हुई इस घटना के पीछे जहर खाने से मौत होने से आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। भगवतपुर गांव निवासी संतोष गुप्त (25) पुत्र लवकुश गुप्त गांव में ही किराए के मकान में पत्नी सुनैना और दो वर्षीय पुत्र के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कुछ विवाद हो गया। विवाद के कुछ देर बाद संतोष की तबीयत अचानक खराब होने लगी। घरवालों को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और ज़हर खाने की आशंका जताते हुए घरेलू उपाय के तौर पर ...