कोटा, जून 18 -- राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी में आयोजित जनसमस्या समाधान शिविर में उस वक्त सभी चौंक गए जब एक व्यक्ति ने मंत्री से बेहद अनोखी और निजी फरियाद करते हुए कहा-"साहब, मेरी बीवी पड़ोसी के साथ भाग गई है, पुलिस कुछ नहीं कर रही, मेरी मदद करो!" यह मामला जनसुनवाई शिविर का है, जिसे रामगंजमंडी विधायक और प्रदेश सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने खुद आयोजित किया था। जनसमस्या समाधान शिविर में हर बार क्षेत्र के लोगों की छोटी-बड़ी शिकायतें सामने आती हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ हटकर था। खीमच गांव से पहुंचे धर्मेंद्र बैरवा, जो मोड़क थाना क्षेत्र का निवासी है, वह अपनी फरियाद लेकर मंत्री के सामने पहुंचा और कैमरों के सामने अपनी पूरी आपबीती बयान कर दी। धर्मेंद्र ने कहा कि उसके ही गांव का रहने वाला पड़ोसी सोनू, उसकी पत्नी वर्...