नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- यूपी के उन्नाव के युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक रोते हुए पत्नी पर आरोप लगा रहा है। मैं बीमार हूं, बीवी मारती है। भूखा भी रखती है। मेरी जान ले लेगी। पत्नी मीनू पर ये आरोप लगाकर शुक्लागंज के अरुण कुमार ने वीडियो वायरल किया है। वीडियो देखने के बाद उनके भाई और अन्य परिचित उन्हें कोतवाली ले गए। यहां अरुण ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अरुण कुमार लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित हैं। आरोप है कि पत्नी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती है। मंगलवार को उसने उन्हें पीटा भी। इसी के बाद उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब उन्हें कोतवाली ले जाया गया और पत्नी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस...