नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज दिल्ली के एलएनजेपी में चल रहा है। मरने वालों में सर्वाधिक लोग बिहार से हैं। राज्य के 9 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई जिसमें नवादा के एक परिवार के दो लोग शामिल हैं। दिल्ली में मजदूरी करने वाला नवादा जिले का राजकुमार मांझी परिवार के साथ घर लौट रहा था। हादसे में उसकी बीवी और बेटी की मौत हो गई और बेटे का पता नहीं चल रहा है। राजकुमार अपने बेटे की तलाश कर रहा है। सोशल मीडिया पर राजकुमार का का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। राजकुमार मांझी ने बताया कि वह सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अपने गांव आ रहा था। उसे सात नंबर प्लेटफॉर्म से रात के दस बजे स्टेशन...