कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी इलाके के एक युवक ने बीवी-बच्चों के रहते दूसरी शादी रचा ली। अब दहेज की मांग को लेकर ससुराली दूसरी पत्नी को प्रताड़ित कर रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर व जेठ समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करारी के थांबा अलावलपुर गांव की सावित्री देवी पुत्री मिथलेश कुमार यादव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले चक सहाबउद्दीनपुर निवासी प्रदीप कुमार से हुई थी। शादी करते समय प्रदीप को उनके घर वालों ने कुंवारा बताया था। जबकि, वह पहले से शादी शुदा था और उसके बच्चे भी हैं, जो दिल्ली में रहते हैं। आरोप है कि वक्त गुजरने के साथ ही पति, ससुर मुलायम सिंह यादव, सास कमलेश देवी व जेठ पूरन सिंह दहेज में एक कार और सोने की जंजीर की मांग करने लगे। मायके वालों ...