बिजनौर, जून 25 -- यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां परिवारिक विवाद के बाद पति-पत्नी ने फांसी लगा ली। इस घटना में महिला की मौत हो गई। जबकी पति की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। ये मामला जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला का है। जहां मंगलवार की रात शुभम की किसी बात को लेकर पत्नी त्रिवेणी से विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ने खुदकुशी करने की ठान ली। इस पर पति-पत्नी ने घर के अंदर ही फंदे से लटक कर फांसी लगा ली। जब तक परिजन कमरे में पहुंचे तब तक त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी। वहीं, शुभम को बेहोशी की हालत में फंदे से उतारकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, महिला की मौत होने से गांव में शोक छा गया ...