बुलंदशहर, सितम्बर 21 -- यूपी के बुलंदशहर में अवैध संबंधों का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की हरकतों के बारे में जब बताया उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी ने उसको दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने के बाद बीवी ने असली रूप दिखाया। बीवी ने प्रेस से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया और फिर फरार हो गई। पीड़ित पति ने पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंधों के चलते अपनी एवं मासूम पुत्र की जान को खतरा जताया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में चांदपुर रोड निवासी पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह मूल रूप से खुर्जा नगर क्षेत्र का रहने वाला है। आरोप है कि पीड़ित की पत्नी द्वारा उसके एवं उसके परिवार के लोगों के साथ गल...