फरीदाबाद, अक्टूबर 25 -- दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में हैवान बने पिता द्वारा अपनी ही 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए भूपानी थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला तब उजागर हुआ जब बच्ची ने अपने पड़ोस की एक बुजुर्ग महिला से दर्द की शिकायत की थी। आरोपी व्यक्ति भूपानी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में अपनी दो बेटियों के साथ रहता था। वह ऑटो चालक है और नशे का आदी है। वह घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता है। उसकी पत्नी करीब एक साल पहले झगड़े और मारपीट से परेशान होकर चार बच्चों को लेकर अलग हो गई थी, जबकि दो बेटियां पिता के पास रह गई थीं। पत्नी के छोड़कर चले जाने के बा...