नई दिल्ली, अगस्त 6 -- यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नाराज होकर मायके गई पत्नी पर दबाव बनाने के लिए एक युवक ने फेसबुक लाइव पर आकर फंदा लगाने का फर्जी वीडियो अपलोड कर दिया। लेकिन मेटा के अलर्ट पर बारादरी पुलिस उसके घर पहुंच गई। जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया। साथ ही इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। बारादरी पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर कालीबाड़ी फाल्तूनगंज के रहने वाले हरिशंकर उर्फ नन्हा ने फेसबुक पर लाइव आकर पंखे में धोती का फंदा बांधकर लटकने का ड्रामा किया और फिर मोबाइल स्विच ऑफ करके सो गया। मेटा ने वीडियो देखकर डीजीपी ऑफिस को सूचना दी तो वहां से बरेली पुलिस को सूचना पहुंची। फेसबुक यूजर की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस हरिशंकर के घर पहुंची तो वहां पंखे में सिर्फ दुपट्टा बंधा मिला और सुसाइड की बात झूठी निकली...