नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली के ख्याला इलाके में मंगलवार को एक शख्स ने एक महिला की चापड़ से वार कर से हत्या कर दी। बताया जाता है कि जब महिला को बचाने के लिए उसकी जेठानी पहुंची तो आरोपी ने उस पर और पीड़िता की बेटी पर भी हमला कर दिया। आरोपी ने युवती की उंगली काट दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इस वारदात को इस वजह से अंजाम दिया क्यों कि उसे शक था कि महिला ने उसकी पत्नी को किसी और शख्स के साथ भाग जाने में मदद की थी। मृतका की पहचान 39 वर्षीय नुसरत के तौर पर हुई है। हमलावर का नाम इस्तेखार अहमद है। इस्तेखार अहमद ने पुलिस को बताया कि नुसरत ने डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी की शादी किसी और से करा दी थी। इससे वह नाराज था। पुलिस ने इस्तेखार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला बब्बू सुबह करीब 7 बजे नुसरत...